खबर लहरिया औरतें काम पर मिलिए पाकिस्तान की मारवीय मलिक से, जानिए कैसे रचा इतिहास

मिलिए पाकिस्तान की मारवीय मलिक से, जानिए कैसे रचा इतिहास

साभार: फेसबुक

  • मारवीय मलिक पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर हैं।
  • 21 साल की मारवीर लाहौर की रहने वाली हैं, उन्होंने पत्रकारिता से बीए तक की पढ़ाई की है, और वह पत्रकारिता से एमए की पढ़ाई करने की योजना बना रही है।
  • मारवीय न्यूज एंकर बनने से पहले पाकिस्तान में मॉडलिंग भी कर चुकी हैं। वे कई शो का हिस्सा बन चुकी है। पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर होने के साथ वह पहली पाकिस्तानी मॉडल भी हैं।
  • मारवीय बताती हैं, कि इंटरव्यू के दौरान उन्हें बहुत देर इंतजार करने को कहा, लम्बे इंतजार के बाद जब मुझे अन्दर बुलाकर कहा गया कि आपका चैनल में स्वागत है, तो मेरे आंखों से आंसू आ गए थे। मैं चीखना चाहती थी, पर मैंने ऐसा नहीं किया।
  • आज मारवीर इस मुकाम पर पहुंचने के बाद कहती हैं कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग सब काम कर सकते हैं, हम भी अन्य लोगों जैसे हैं। हम सिर्फ मजाक के पात्र नहीं हैं।
  • मारवीर पाकिस्तानी समाचार चैनल कोहे-नूर में न्यूज एंकर हैं। मारवीर को ये अवसर देने के कारण कोहे-नूर की भी प्रशंसा हो रही है।
  • आपको बता दें कि मारवीय की एंकरिंग करते वीडियो जब लोगों के सामने आया तो लोगों ने मारवीय की बहुत तारीफ की।