खबर लहरिया बिजली महोबा जिले का भटेवरा गांव जो पचास साल से कर रहा है बिजली का इंतज़ार

महोबा जिले का भटेवरा गांव जो पचास साल से कर रहा है बिजली का इंतज़ार

जिला महोबा, गांव भटेरवा दो साल से बिजली के खम्भा और तीन महीना से डोरी भी आ गयी लेकिन अबे भी आदमियन को बिजली नइ मिल रई। न अधिकारी सुनबे के लाने तैयार हे। गांव के आदमियन ने केऊ बार दरखास भी दई लेकिन आज भी बे परेशान हे।जिला महोबा, गांव भटेरवा भटेरवा गांव में दो साल से बिजली के खम्भा और तीन महीना से डोरी भी आ गयी लेकिन अबे भी आदमियन को बिजली नइ मिल रई। न अधिकारी सुनबे के लाने तैयार हे। गांव के आदमियन ने केऊ बार दरखास भी दई लेकिन आज भी बे परेशान हे। रघुवीर यादव ने बताई के बिजली नइ आ रई बच्चा बीमार हो रए। अधेरे में कीरा मकूड़ा भी काटत पचास साल हो गये तब से अधेरे में हे।कूलर पंखा हे सो बे धरे धरे खराब हो रए जंग लग रई उनमे। मंजरी त्रिपाठी प्रधानाध्यापिका ने बताई के परेशानी होत सब को। जब चुनाव भओ तो जब लिख के भी दई ती। योगेन्द्र ने बताई बिजली के लाने हम जेई के पास जात एस डी एम् और डी एम् को भी तीन बार लिखित दे चुके। मुख्यमंत्री सहाब को भी दई। जेई सहाब कत जाओ तुमाय ते बिजली नइया। विधायक जी से कई तो बोले हम अबे दो दिन में करवा रए। अबेइ तहसीलदार को भेज रए अब पंद्रह बीस दिन हो गये कोनऊ सुनवाई ही नइया। नन्नू सिंह अधिशासी अभियंता ने बताई के जब तक विधुत शाला सुरक्षा से अनुमति नइ मिल हे तब तक बिजली चालू नइ हुए। जो कमी हे बे नोट करके फिर हम सही करवात तब बिजली चालू हुए। जितने जल्दी उनकी जांच हो जेहे उतने जल्दी काम हो जेहे।

रिपोर्टर- श्यामकली

10/07/2017 को प्रकाशित