खबर लहरिया औरतें काम पर महिला विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंचा भारत

महिला विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंचा भारत

साभार- इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम-फेसबुक

हरमनप्रीत कौर ने अपने तूफानी बल्लेबाज़ी का बेजोड़ नमूना पेश करके नाबाद शतक जमाया जिससे भारत ने आस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया
फाइनल में उसका मुकाबला 23 जुलाई को लॉर्ड्स में मेजबान इंग्लैंड से होगा। हरमनप्रीत ने भारतीय महिला वनडे की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उन्होंने 115 गेंदों पर 20 चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 171 रन बनाए जिससे भारत ने सुबह की बारिश के कारण 42 ओवरों के कर दिए गए मैच में चार विकेट पर 281 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की टीम इसके जवाब में 401 ओवर में 245 रन पर आउट हो गईऑस्ट्रेलियाई पारी में एलिस विलानी (58 गेंदों पर 75 रन) और एलिस पेरी (38) ने चौथे विकेट के लिये 106 रन जोड़े, जबकि एलेक्स ब्लैकवेल (56 गेंदों पर 90 रन) और क्रिस्टीन बीम्स (नाबाद 11) ने आखिरी विकेट के लिये 76 रन जोड़े, लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हुआ