खबर लहरिया ताजा खबरें भारत में जल्द वापस आ सकती है ‘एम्बेसडर कार’!

भारत में जल्द वापस आ सकती है ‘एम्बेसडर कार’!

साभार: कारट्रेड

फ्रांस का पीएसए ग्रुप जल्द ही भारत में अपना उत्पादन शुरू करने वाला है। इस कंपनी ने भारत में एंबेसडर ब्रांड को खरीदा है।
कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी पैठ जमाने के लिए फरवरी 2017 में 80 करोड़ रुपये में हिंदुस्तान मोटर्स से एंबेसडर ब्रांड खरीदा था और यह जल्द ही भारत में एंबेसडर कार बनाना शुरू कर सकती है।
हालाँकि कंपनी ने अभी एंबेसडर ब्रांड को हुबहू लाने की किसी भी योजना का अधिकारिक खुलासा नहीं किया है। लेकिन, कंपनी इस ब्रांड को खरीदने में जितना पैसा लगाया है, उससे लगता है कि अगर कंपनी भारत में दोबारा एंबेसडर बनाती है तो यह उसके लिए घाटे का सौदा नहीं होगा।
पिछले साल नवंबर में पीएसए और सीके बिड़ला ग्रुप ने तमिलनाडु के होसुर में अपने पावरट्रेन प्लांट को बनाने का काम शुरू किया है। इन दोनों के सामूहिक कार्य ने व्हीकल और पावरट्रेन उत्पादन के लिए 700 करोड़ रुपये के निवेश करने की योजना की घोषणा की है।
पावरट्रेन प्लांट में शुरुआत में करीब सालाना 2 लाख इकाईयों के उत्पादन करने की क्षमता होगी। उम्मीद की जा रही है कि होसुर का प्लांट 2019 की शुरुआत में चालू हो जाएगा।