खबर लहरिया ताजा खबरें भारतीय सेना पर मोहन भागवत के विवादित बयां पर आर एस एस की सफ़ाई

भारतीय सेना पर मोहन भागवत के विवादित बयां पर आर एस एस की सफ़ाई

साभार: ट्विटर

अपनी छह दिवसीय मुजफ्फरपुर यात्रा के अंतिम दिन जिला स्कूल मैदान में आरएसएस के स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा था कि सेना को सैन्यकर्मियों को तैयार करने में छहसात महीने लग जाएंगे, लेकिन संघ के स्वयंसेवकों को लेकर यह तीन दिन में तैयार हो जाएगी।
हालांकि संघ की ओर से मामले में दी गई सफाई में कहा गया है कि मोहन भागवत की ओर से दिए गए बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। उनके कहने का मतलब था कि परिस्थिति आने पर और संविधान द्वारा मान्य होने पर भारतीय सेना को सामान्य समाज को तैयार करने के लिए 6 महीने का वक्त चाहिए। लेकिन संघ के स्वयंसेवकों को भारतीय सेना तीन दिन में ही तैयार कर लेगी क्योंकि संघ के स्वयंसेवकों का अनुशासन ही ऐसा रहता है। यह सेना के साथ तुलना नहीं है। समाज और स्वयंसेवकों के बीच थी।