खबर लहरिया औरतें काम पर भारतीय टीम ने जीता ‘महिला एशिया कप’ का खिताब

भारतीय टीम ने जीता ‘महिला एशिया कप’ का खिताब

फोटो साभार: ट्विटर/राजवर्धन राठौर

भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल मैच में चीन को 5-4 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है।
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने विश्व कप 2018 के लिए भी खुद को दावेदार साबित कर दिया है और इस जीत से भारतीय टीम ने 2009 में इस टूर्नमेंट के खिताबी मुकाबले में चीन से मिली हार का बदला भी चुका लिया है।
भारतीय महिला टीम का यह दूसरा एशिया कप खिताब है। इससे पहले भारत ने 2004 में इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया था जब उसने जापान को 1-0 से मात दी थी।
फाइनल मुकाबले में भारत और चीन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंतिम समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा। भारतीय महिलाओं ने यहां बढ़िया संयोजन और सही रणनीति के साथ खेलते हुए 5-4 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया।
एक समय दोनों टीमें शूटआउट में 4-4 से बराबर थीं, लेकिन सडन डेथ में रानी ने गोल कर दिया और स्कोर 5-4 हो गया।