खबर लहरिया बिजली बिजली तो है लेकिन तारों की हालत है खस्ता महोबा जिले के बेलाताल कस्बे में

बिजली तो है लेकिन तारों की हालत है खस्ता महोबा जिले के बेलाताल कस्बे में

महोबा जिले के जैतपुर ब्लाक के बेलाताल कस्बे में बिजली तो है लेकिन तारों की हालत जर्जर है। लोगों का कहना है कि यहां के तार बहुत जर्जर है लेकिन बिजली विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। तारों में बांस-बल्ली बांधकर विभाग अपना काम चला रहा है। तार जर्जर होने के कारण हवा चलने पर टूट जाते हैं।
दशरथ का कहना है कि बीस साल से तार नही बदले गये हैं यह ठेकेदारों का काम है। देवेन्द्रनाथ का कहना है कि कई जगह तारों में लकड़ी बांधी है। ओवरलोड ट्रक निकलतें हैं तो तार टूटने से धन-जन की हानि होती है। देवकी का कहना है कि जब ज्यादा वोल्टेज आता है तो ज्यादा खतरा रहता है। बिजली के तार से बच्चों और जानवरों को ज्यादा खतरा है। गिरजा का कहना है कि सरकार को यहां की तार बदलवाना चाहिये।
बिजली विभाग के जेई शैलेन्द्र कुमार का कहना है कि जो तार टूट जाते हैं उसे जोड़ने का काम हमारा है और तार बदलने का काम शासन का है।

रिपोर्टर- श्यामकली

Published on Apr 5, 2018