खबर लहरिया एडिटर देगी जवाब बाढ़ की तबाही से लेकर महिलाओं के कबड्डी के खेल तक एडिटर ने दिए सबके जवाब देखिए एडिटर देगी जवाब में

बाढ़ की तबाही से लेकर महिलाओं के कबड्डी के खेल तक एडिटर ने दिए सबके जवाब देखिए एडिटर देगी जवाब में

बाढ़ के समय जब लोग अपना घर छोड़ कर सडक किनारे या फिर उचे स्थानों में रह रहे थे तो हम पहुचे महिलाओं की स्थिति को जानने के लिए की आखिर उनको किस तरह की परेशानी होती है ऐसे मौको पर हमने महिलाओं पर लडकियों से कास कर उनके स्वाथ्य और पीरियड मतलब महीना का होना और उन दौरान उनको पैड की सुविधा मिली की नहीं इस पर सवाल किया इस स्टोरी को अभी तक 15 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं इसमें एक सवाल आया है सवाल करने वाले है
Naoshad Ahmad नवसाद अहमद __ इनका सवाल है

सब तो ठीक पर कुछ सवाल गलत करती हो तुम पर्सनल सवाल वो भी कैमरा के सामने ये ठीक नही है आगे से थोडा ध्यान रखना रिपोर्टर

भाई साहब सवाल करने के लिए बहुत बहुत सुक्रिया मुझे अच्छा ली आपने अपने मन की बात कह डाली लेकिन पीरियड वाला सवाल क्यों नहीं करना चहिये आप लोगो महीना होना लडकियों ओरतो को पीरियड होना इतना गंदा क्यों मानते है इसमें इतनी शर्म क्यों हैं आप लोगों को भी पता होना जरूरी हैं की ये पीरियड का होना कितना कष्ट दाई होता ओरतो के लिए कितना दर्द झेलना पड़ता और उसके साथ में सारा घर का काम करना परिवार को झेलना महिलाओं के पीरियड के खून के आने के बाद आप लोगो का जन्म हुआ है और ये दुनिया बनी तो में आप लोगो की सोच भी बदलने की कोशिस भी कर रही हूँ

ताकि पुलिस बनने का सपना पूरा हो इस लिए पिटा के साथ बनाने लगी पंचर इसको भी बहुत लोगों ने देखा पर खूब कमेन्ट आये है कई लोगों ने हेमलता को सलाम किया है अच्छा लहता है जब लोगो हिम्मत बढाते है मैं भी हेमलता को सलाम करती हूँ

CHIPIHA Mau चिपिहा मऊ नाम के ब्यक्ति ने सवाल भेजा है

आँगनवाडी जिन्हे सरकार देश का कर्णधार मानती यशोदा माँ का दर्जादेती है लेकिन वही आँगनवाडी बहनें विभाग के साथ साथ गैर विभाग का काम भी करती हैं लेकिन सरकार की उपेक्षा के चलते भुखमरी का दंश झेल रही है उनके बारे में भी आवाज लगाओ क्योंकि आप लोग भी महिला हो हर जगह पहुंच है पर क्या इनका दर्द आप लोगो को भी नही दिखता

जवाब __ सवाल भेजने के लिए बहुत धन्यवाद अच्चा लगा की आपने मांग की है की आगन बाड़ी पर स्टोरी करें तो अभी हाल ही में हमने बड़ी और स्पेशल स्टोरी की है आप अपने इलाके के बारे में बता दीजिए हम आकर कबर करेगें

एक और खबर कबर की जो चित्रकूट जिले से है चित्रकूट: कच्ची सड़क पर गिर रहे लोग देखिए गाँव परसौंजा से
जवाब __ इसमें niket Kumar अकित कुमार ने काफी लम्बा सवाल भेजे हैं ओ लिखते है यह विजेबी का विकास है बुन्देलखण्ड ऐसा ही रहेगा बनारस और मथुरा की सदके चमक रही है हमारा बुंदेलखंड ऐसा ही रहेगा

Ye bjp ka vikas hai bhaiya koi nhi bundelkhand aisa hi rahega Varanasi dekhte hai bnaras aur mathura development city ki sadak chamak rahi hai bs unko dekhte hai log Baki ye buldel khand bharat main nhi hai na hi yaha ki saata Bharat desh ki hai na ab tk hua na aage hoga koi inspection krne hi nhi jata bss sala paisa bhro jebo main Pradhan ki

जवाब जी अंकित जी में सहमत हूँ आपके सवाल से काफी अच्चा सवाल है हम भी जमीनी हकीकत को दिखाने की कोशिश करते है