खबर लहरिया राजनीति प्यार जताने की आज़ादी के लिए धरना

प्यार जताने की आज़ादी के लिए धरना

दिल्ली में 9 नवंबर को किस आॅफ लव डे यानी प्यार का चुम्मा दिवस मनाया गया। सबसे पहले दो नवंबर को कोच्चि में इसे मनाया गया था। इससे पहले हैदाराबाद और मुंबई में भी मनाया गया। कुछ हिंदूवादी संगठनों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लड़के लड़कियों द्वारा प्यार जताने के तरीकों पर एतराज़ करने के विरोध में इसे मनाया गया। दिल्ली में झंडेवलान स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय में करीब सौ छात्र-छात्राओं और समाज सेवी कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर एक दूसरे से गले मिलकर और उन्हें चूम कर प्यार जताया। इस बीच हिंदूवादी संगठनों ने इसका खुलकर विरोध किया।