खबर लहरिया ताजा खबरें पॉप फ्रांसिस बने एक दिन के लिए आइसक्रीम मैन

पॉप फ्रांसिस बने एक दिन के लिए आइसक्रीम मैन

साभार: विकिपीडिया

पॉप फ्रांसिस रोम के गरीबों के लिए आइसक्रीम वाले बने, उन्होंने 3,000 बेघरों और जरुरतमंदों को ये दावत दी। पॉप फ्रांसिस का जन्म जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो में हुआ और वह पापल परंपरा को मानते हैं, जिस कारण से वह अपने जन्मदिन का जश्न नहीं मनाते हैं, लेकिन पॉप की इस दावत को उनके जन्म नाम पर रखा गया था।
सोमवार को हुए सेंट जॉर्ज उत्सव में वेटिकन में एक दिन की छुट्टी थी। वेटिकन के दानदाता कार्यलाय के अनुसार ये दावत रोम के बेघरों और जरुरतमंदों के लिए थी। इससे पहले भी पिछले साल, चर्च के पहले विश्व दिवस में गरीबों के लिए एक विशेष भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सेंट पीटर स्क्वायर में लगभग 7,000 गरीब लोगों थे, जिन्हें विशेष भोज की दावत दी गई थी।