खबर लहरिया ताजा खबरें पेट्रोल, डीज़ल हुआ महंगा

पेट्रोल, डीज़ल हुआ महंगा

petrol pumpलखनऊ। 4 जून को मंत्रीमंडल की बैठक के बाद अखिलेश यादव की सरकार ने कहा कि पेट्रोल पर साढ़े पंद्रह पैसे प्रति लीटर और डीज़ल पर तेरह पैसे प्रति लीटर वैट (टैक्स) बढ़ाया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि बाकि राज्यों के मुकाबले यह बढ़ोतरी काफी कम थी। इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार लगभग सौ करोड़ रुपए राज्य के लिए कमाने की कोशिश करेगी।
पेट्रोल पम्प मालिकों ने कहा है कि इस बढ़ोतरी को पूरी तरह से खरीदने वाले ही भरेंगे। इसका मतलब यह भी है कि आने वाले कुछ दिनों रोज़ की ज़रूरी चीज़ों के दाम भी बढ़ेंगे। यू.पी. पेट्रोलीयम ट्रेडर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष बी.एन. शुक्ला ने कहा कि सपा सरकार ने वादा किया था कि वे टैक्स घटाएंगे, उल्टा उन्होंने टैक्स बढ़ा किया है।