खबर लहरिया ताजा खबरें पीएम मोदी आज करेंगे उपवास, सभी दिग्गज नेता देंगे साथ

पीएम मोदी आज करेंगे उपवास, सभी दिग्गज नेता देंगे साथ

साभार: विकिपीडिया

पीएम मोदी आज उपवास पर बैठेंगे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली में उपवास के साथ सरकारी कामकाज भी करेंगे।
दरअसल, बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद चलने देने के विपक्ष के रवैये के खिलाफ सभी भाजपा सांसद आज देश भर में उपवास और धरना कार्यक्रम करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा रहेंगे, जबकि केंद्रीय कानून आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना में उपवास धरना पर बैठेंगे।
अन्य प्रमुख नेताओं में सुषमा स्वराज दिल्ली, मुख्तार अब्बास नकवी रांची, निर्मला सीतारमण चेन्नई, पीयूष गोयल दिल्ली, धर्मेंद्र प्रधान दिल्ली (सरकारी कामकाज, कान्फ्रेस), महेश शर्मा नोएडा, भूपेंद्र यादव अजमेर, प्रकाश जावडेकर बंगलुरु, राधामोहन सिंह मोतीहारी, थावरचंद गहलौत इंदौर, चौधरी वीरेंद्र सिंह जींद, गिरिराज सिंह नवादा में रहेंगे। दिल्ली में हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस के कार्यक्रम में सुरेश प्रभु, मेनका गांधी मीनाक्षी लेखी शामिल होंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन भर उपवास के साथ दिन भर कामकाज निपटाएंगे, जबकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक दौरे में हुबली में कुछ देर के लिए धरना कार्यक्रम में शामिल होंगे।
भाजपा के तमाम सांसद मंत्री अपने अपने संसदीय क्षेत्रों में कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
भाजपा सांसदों ने पहले ही संसद सत्र के हंगामे के दौरान कामकाज होने पर 23 दिन का वेतन भत्ता लेने की घोषणा की थी।