खबर लहरिया ताजा खबरें पानी के लिए मची मारा मारी

पानी के लिए मची मारा मारी

water7111जिला लखनऊ, फैजाबाद, अम्बेडकर नगर। गर्मी के बढ़ते ही हर तरफ पानी की समस्या बढ़ जाती है। साथ ही पानी से फैलने वाली खतरनाक बीमारियां शुरु हो जाती है।
लखनऊ के कई मोहल्लो में लगातार पानी की किल्लत बढ़ती ही जा रही है। इस कारण गुलजार नगर, ऐशबाग के निवासी सलमा, नेहा, नरेश ने बताया कि हम लोगो को पानी नही मिल पाता है। गर्मियों में तो कभी-कभी पीने का भी पानी नहीं रहता है। हर तरफ पानी की बहुत ही कमी है। और कुछ हैण्ड पम्प में तो गन्दा पानी आता है। इस कारण 15 अप्रैल से पूरे लखनऊ में सफाई व जलपूर्ति की जांच शुरु कर दी गई है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जिले के कई इलाकों में पानी की जांच की और सफाई अभियान चलाने के लिये नगर निगम को पत्र लिख कर भेज दिया था।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर एस.एन.एल. यादव ने बताया की हमने नगर निगम और जलकल विभाग को पत्र भेज दिया था। सफाई कराने के आदेश भी दिये थे। कार्य होने लगा है। वहीं अम्बेडकर नगर में पानी के हैण्डपम्प, टयूवबेल, ताल, पोखर सब सूख गया है। जानवर और पक्षियों को भी पानी की कमी के कारण इधर-उधर भटकना पड़़ रहा है।