खबर लहरिया ताजा खबरें पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी रेड कार्नर नोटिस के खिलाफ इंटरपोल पहुंचा

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी रेड कार्नर नोटिस के खिलाफ इंटरपोल पहुंचा

साभार: विकिपीडिया

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने रेड कार्नर नोटिस(भगोड़ा) जारी करने के खिलाफ इंटरपोल से गुहार लगाई है।

चोकसी की तरफ से रेड कार्नर नोटिस पर उठाई गई आपत्तियों पर भारतीय एजेंसियों की तरफ से जवाब दिया जा चुका है। सूत्रों के अनुसार फ्रांस के लियोन में इंटरपोल कमेटी रेड कार्नर नोटिस पर अक्टूबर में फैसला लेगी।

बता दें कि भारतीय एजेंसियों ने मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल के पास आवेदन किया हुआ है। इससे पहले जुलाई में इंटरपोल ने जानकारी दी थी कि चोकसी अमेरिका से फरार हो गया है।

अमेरिका में रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने से पहले ही मेहुल चोकसी के अमेरिका से फरार होने की खबर इंटरपोल ने दी थी।

इसके बाद जानकारी सामने आई थी कि मेहुल चोकसी एंटीगुआ में है। इसके बाद भारतीय एजेंसियों ने चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं। पिछले दिनों एंटीगुआ मीडिया की तरफ से जानकारी दी गई थी कि इंडियन हाई कमिश्नर वेंकटचालम महालिंगम ने 30 अगस्त को गुआना में एंटीगुआ सरकार के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान वेंकटचालम महालिंगम एंटीगुआ के अधिकारियों को चोकसी के काले कारनामों और पीएनबी घोटाले से अवगत कराया और चोकसी के प्रत्यर्पण की बात कही।