खबर लहरिया ताजा खबरें नेपाल में हुआ भयानक हादसा, लेंडिंग पर विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

नेपाल में हुआ भयानक हादसा, लेंडिंग पर विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

साभार: विकिपीडिया

एक बांग्लादेशी यात्री विमान नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआईए)  पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें आग लग गई।
इस हादसे में कम से कम 50  से अधिक लोगों की मौत हो गई। यह नेपाल में 25  वर्षों से अधिक समय में सबसे भयानक हादसा माना जा रहा है।
इस, बांग्ला एयरलाइन्स के विमान में 67  यात्री और चालक दल के चार सदस्य शामिल थे।
सूत्रों के अनुसार,  विमान उतरते समय रनवे पर लड़खड़ा गया और इसमें आग लग गई और यह हवाईअड्डे के पास एक फुटबाल मैदान में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
नेपाल सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल गोकुल भंडारी ने बताया कि हादसे में50  लोगों की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि विमान का ब्लैक बॉक्स मौके से बरामद कर लिया गया है और काठमांडो के अस्पताल में भर्ती कराये गये 24  से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। यही नहीं, हादसे में 49  लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।
सूत्रों की माने तो दुर्घटना का कारण तकनीकी गड़बड़ी भी हो सकती है।