खबर लहरिया ताजा खबरें नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन पर दिए बयान पर मांफी मांगी

नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन पर दिए बयान पर मांफी मांगी

साभार: विकिपीडिया

सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल को जय बच्चन पर दिए गए बयान पर खेद जताया है। उन्होंने कहा, ‘अगर मेरी किसी बात से ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।
गौरतलब है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद नरेश अग्रवाल ने कहा था कि सपा में फिल्म में काम करने वाली से मेरी हैसियत तय कर दी गई। उनके नाम पर हमारा टिकट काट दिया गया, इसको मैं उचित नहीं समझता।
दरअसल समाजवादी पार्टी ने इस बार उनकी जगह जया बच्चन को राज्यसभा का टिकट दिया है, इसी नाराज होकर उन्होंने सपा छोड़ा है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विवटर अग्रवाल को नसीहत देते हुए कहा कि उनका बीजेपी में स्वागत है लेकिन जया बच्चन पर की गई टिप्पणी अस्वीकार्य है।
वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने और बंगाल में बीजेपी की नेता रूपा गांगुली ने भी नरेश अग्रवाल के बयान की आलोचना की थी।
आपको बता दें कि नरेश अग्रवाल विवादित बयानों और पाला बदलने के मामले में मशहूर हैं।
ईरानी ने कहा कि जब भी महिलाओं के सम्मान को चुनौती दी जाएगी, तब विचारधारा की लड़ाई छोड़ सभी को एकजुट होना चाहिए।
बता दें, अपने 38 साल  के करियर में नरेश अग्रवाल 4 बार पार्टी बदल चुके हैं। एक बार तो उन्होंने अपनी पार्टी भी बनाई थी।