खबर लहरिया ताजा खबरें दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में अब दिल्ली शामिल

दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में अब दिल्ली शामिल

फोटो साभार: विकीमीडिया काँमन्स

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर फिर से खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। हाल ही में की गई एक अंतर राष्ट्रिय खोज के अनुसार, दिल्ली अब 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो गई है।
जहरीली हवा के बीच दिल्ली के सभी स्कूल 13 नवम्बर से फिर खुल जाएंगे, जबकि एनसीआर और गुरुग्राम के स्कूलों को बंद रखा गया है। पिछले पांच
दिन से प्रदूषण के चलते स्कूल बंद किए गए थे। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से हवा और जहरीली हो गई है।
गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से दिल्ली में घना धुंध और धुंआ छाया हुआ है, जिससे लोगों को सांस लेने में
तकलीफ हो रही है। हवा जहरीली होने पर आनन-फानन सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे।
धुंध की वजह से यातायात पर भी काफी असर पढ़ रहा है। धुंध के कारण करीब 69 ट्रेनें लेट हो गई। इसके
अलावा 22 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
इस बीच गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एनसीआर में धुंध और प्रदूषण की स्थिति को देखते हुये 13 नवम्बर को
सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
उम्मीद है कि सतही हवाओं की गति बढ़ने के साथ शाम से कुछ राहत मिल सकती है। वायु गुणवत्ता, मौसम
पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली ने 14 नवंबर की शाम को बारिश की संभावना जताई है।
वायु प्रदूषण का स्तर 11 नवम्बर को 403 के मुकाबले रविवार को 460 दर्ज किया गया।
गाजियाबाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डाबर और भूषण स्टील समेत 65 कारखानों को अगले आदेश
तक के लिए बंद करा दिया है। गाजियाबाद की जिला अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि जिले की सभी मुख्य सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि धुंध से निपटने में कुछ राहत मिल सके।