खबर लहरिया जवानी दीवानी दिन-रात एक कर कुम्हार अपना व्यवसाय पटरी पर लाने की तैयारी में

दिन-रात एक कर कुम्हार अपना व्यवसाय पटरी पर लाने की तैयारी में

जिला वाराणसी मे इस बार दिवाली कि तैयारी जोरो पर लेकिन कुम्हारों के मन मे है उदासी
गाँव सुलतानपुर के लोगों का कहना है की दिवाली की तैयारी हो रही है, लेकिन कोरोना की स्थिति को देख कर काम ठप पड़ा है l लॉकडाउन में मिट्टी के बर्तन का कारोबार पूरी तरह से बंद होने की वजह से कुम्हारों की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी। अब वह दिन-रात मेहनत करके अपने व्यवसाय को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

लोगों का कहना है की पहले चार हजार रूपये कमाते थे, लेकिन इस बार दो हजार ही कमा पायंगेl आगे देखते है, की कमाई हो सकती है, यही उम्मीद है की कारोबार हम लोगों का अच्छा चल सके l

वही दूसरी तरफ पन्ना जिले के ब्लॉक अजय गढ़ तहसील के बगराजन मोहल्ला मैं कुछ मिट्टी के बर्तन बनाने वाले लोग रहते हैं, इस वर्ष करोना काल में मिट्टी के बर्तन जैसे कि मटके मिट्टी के तवे गोलक नांद कूड़े आदि जो बेचते थे l इनकी भी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है l