खबर लहरिया राजनीति तेलंगाना बना राज्य

तेलंगाना बना राज्य

telangana_map_story

लंबे समय से लटके तेलंगाना विधेयक को संसद में मंजूरी मिल गई है। अब तेलंगाना आंध्र प्रदेश से अलग राज्य बन चुका है। राज्यसभा में 20 फरवरी को  विधेयक को मंजूरी दे दी गई है। कांग्रेस ने 30 जुलाई 2013 को इस विधेयक को जल्द पारित करने की घोषणा की थी। अब यह देश का 29वां राज्य बन गया है। हालांकि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण रेड्डी ने इस बीच तेलंगाना अलग राज्य बनने के विरोध में इस्तीफा भी दे दिया है। माना जा रहा है कि अब उत्तर प्रदेश को चार राज्यों में बांटने की मांग भी तेज़ी पकड़ेगी