खबर लहरिया राजनीति तेलंगना पर भी तनाव

तेलंगना पर भी तनाव

telangaanaनई दिल्ली। 6 फरवरी को भी संसद का सत्र पूरा नहीं हो पाया। इस बार तेलंगना राज्य बनाने का विरोध हुआ।
अक्टूबर 2013 को केंद्र मंत्रिमंडल ने दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के एक हिस्से को अलग तेलंगना राज्य बनाने की सहमती दे दी थी। इसे आगे बढ़ाने के लिए आने वाले हफ्ते में संसद में निर्णय लेने की संभावना है। आंध्र प्रदेश राज्य के कई मंत्रियों और नेताओं ने विरोध किया और कहा कि वे एक ही राज्य चाहते हैं।