खबर लहरिया राजनीति तमिलनाडु बाढ़ से एक सौ नवासी मौतें

तमिलनाडु बाढ़ से एक सौ नवासी मौतें

(फोटो साभार - नई दुनियां )

(फोटो साभार – नई दुनियां )

चेन्नई। तमिलनाडु में तीन दिन की लगातार बारिश के बाद 17 नवंबर को बारिश रुकी हुई है। पिछले एक हफ्ते से हो रही भारी बारिश के चलते अब तक राज्य में एक सौ नवासी लोगों की मौत हो गई है। चेन्नई के कई इलाके पानी में डूब गए हैं और ग्रामीण इलाकों की हालत और खराब है।
चेन्नई में तो कई इलाके ऐसे हैं जहां पर नाव का इस्तेमाल किया जा रहा है। अगले आदेश तक के लिए राज्य के स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने भी अगले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है।
मुख्यमंत्री ने किया दौरा
सोमवार को खुद मुख्यमंत्री जयललिता ने बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। मुख्यमंत्री जयालिलता ने राहत एवं पुनर्वास के लिए पांच सौ करोड़ रुपये आवंटित किए इसके अलावा राहत और बचाव के काम में एनडीआरएफ की ग्यारह टीमें तैनात की गई है। साथ ही एयर फोर्स ने भी अपने चार हेलीकॉप्टर राहत और बचाव के काम में लगाए हैं। हेलीकॉप्टरए नाव और दूसरे वाहनों द्वारा चेन्नई और उसके आस पास के इलाकों से पचपन हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पंहुचा दिया गया है।