खबर लहरिया बुंदेलखंड खबर लहरिया की खबर का असर, बनने लगा ललितपुर जिले के खिरिया भारन्जू गांव का पुल

खबर लहरिया की खबर का असर, बनने लगा ललितपुर जिले के खिरिया भारन्जू गांव का पुल

जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी, गांव खिरिया भारन्जू में जमडार बांध न बनने से बाढ़ आने पर लोग नदी पार करके जाते थे। बच्चों का स्कूल जाना भी बंद हो गया था। 4 अगस्त 2017 को खबर लहरिया ने यह खबर प्रकाशित की थी। खबर का असर हुआ और पुल बननें लगा। बीस-पच्चीस गांव के लगभग एक हजार वाहन यहां से रोज निकलते हैं, पुल बननें से लोग बहुत खुश हैं।
छात्र विनोद कुमार का कहना है कि पुल के कारण एक-एक महीनें स्कूल नहीं जा पाते थे। इससे परिवार के लोग गुस्सा होते थे। जानकी ने बताया कि कई साल से यह समस्या थी, जब खबर लहरिया में यह खबर निकली है, तभी सुनवाई हुई है। छात्रा पुष्पा का कहना है कि खबर लहरिया में खबर निकली है तो पुल बननें लगा है और हम स्कूल जानें लगे हैं। रामबाई का कहना है कि पुल के कारण बच्चें पढ़नें नहीं जा पाते थे, अब पुल बन जाएगा तो बच्चों को सुविधा हो जायेगी।
महरौनी एसडीओ विनय मिश्रा ने बताया कि पुल की लम्बाई साढ़े बाइस मीटर और चौड़ाई साढ़े सात मीटर है। जमडार बांध परियोजना के तहत ढाई करोड़ का बजट आया है, मई 2018 तक पुल बन जायेगा।

रिपोर्टर- सुषमा

इस खबर की पहली रिपोर्टिंग देखने के लिए यहाँ  क्लिक करें…

Published on Feb 20, 2018