खबर लहरिया ताजा खबरें केरल में धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हालात, स्कूल और एयरपोर्ट खुल रहें हैं

केरल में धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हालात, स्कूल और एयरपोर्ट खुल रहें हैं

साभार: विकिमीडिया कॉमन्स

भयानक क़ठिनाईयों से निकल कर केरल में जिंदगी दोबारा पटरी पर लौटने की कोशिश कर रही है। इस कड़ी में केरल के कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से विमानों का परिचालन 29 अगस्त से दोबारा शुरू होने जा रहा है।

हवाईअड्डे को पहले नौ अगस्त को कुछ घंटों के लिए बंद किया गया था और उसके बाद यह 14 अगस्त से बंद था। कोच्चि हवाईअड्डा केरल के तीन हवाईअड्डों में से एक है और साथ ही सबसे व्यस्त एयरपोर्ट भी है। उम्मीद की जा रही है कि अब सभी कर्मचारी काम पर आ सकेंगे।

वहीं, राहुल गांधी ने चेंगन्नूर और अलापुझा में राहत शिविरों का दौरा किया और लोगों का दुख-दर्द सुना। बाद में वह एर्नाकुलम स्थित कुछ शिविरों में भी गए।

बता दें, अभी केरल में विनाशकारी आपदा के बाद 1,093 शिविरों में कुल अभी भी 3,42,699 लोग रह रहे हैं। बाढ़ की स्थिति पर ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार, आठ अगस्त से अब तक 322 लोगों की जान गई है।