खबर लहरिया जवानी दीवानी केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए बच्ची ने दान किये अपने जमा किए 9 हजार रूपय

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए बच्ची ने दान किये अपने जमा किए 9 हजार रूपय

केरल की विनाशकारी बाढ़ को देखते हुए  राज्य के विल्लुपुरम क्षेत्र की अनुप्रिया ने टीवी पर केरल की तबाही देखने के बाद चार साल तक जमा की गई 9,000 रुपये की अपनी बचत को दान कर दिया।

उसके इस काम से प्रभावित होकर साइकिल बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी ने अब बच्ची को उसके सपनों की साइकल तोहफे में देने का वादा किया है।

अनुप्रिया ने इस बारे में कहा, “मैंने एक साइकिल खरीदने के लिए पिछले चार सालों से पैसे (करीब 9,000 रुपये) जमा किए थे।  लेकिन मैंने टीवी पर केरल बाढ़ के दृश्य देखे और राशि दान करने का फैसला किया। ”

मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाली अनुप्रिया ने कई लोगों का दिल जीत लिया और हीरो साइकल्स ने इस बात पर खास तौर पर गौर किया।

हीरो साइकल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर “मानवता के समर्थन के उसके भाव’ की प्रशंसा की और कहा कि उसे उनकी तरफ से एकदम नई साइकल मिलेगी।

हीरो मोटर्स कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पंकज एम मुंजाल ने अनुप्रिया को एक “नेक इंसान” बताया और उसे हर साल एक नई साइकिल देने का आश्वासन दिया।  केरल से कांग्रेस के सासंद शशि थरूर ने कंपनी के रवैये का स्वागत किया।