खबर लहरिया जवानी दीवानी काला हिरण शिकार के 20 साल पुराने केस में सलमान खान को हुई बस 5 साल की सजा

काला हिरण शिकार के 20 साल पुराने केस में सलमान खान को हुई बस 5 साल की सजा

सलमान खान पर 1998 जोधपुर में फिल्महम साथसाथ हैंकी शूटिंग के दौरान 3 काले हिरणों और 2 चिंकारा के शिकार का आरोप लगा। इन मामलों में सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, तब्बू और नीलम पर उन्हें शिकार के उकसाने का आरोप लगा। इन मामलों में वो 2 बार जोधपुर की जेल में भी रहे। करीब 20 साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक सलमान पर इनकी तलवार लटकी हुई थी।
इस मामले में, जोधपुर कोर्ट ने सलमान को 5 साल की सजा सुनाई है। उसके अलावा 10 हजार का जुर्माना भी लगा है। सलमान को जोधपुर के सेंट्रल जेल में रखा जाएगा।
वहीँ, इस मामले में सलमान को ही सजा हुई है बाकी आरोपी सोनाली बेंद्रे, नीलम, तब्बू और सैफ अली खान को बरी कर दिया गया है।
सलमान के फैन्स इस फैसले से नाराज हैं। बुंदेलखंड के नौजवानों ने जब ये फैसला सुना तब उन्हें दुःख हुआ।
चित्रकूट की मरिया कहती हैं कि ऐसा नहीं होना चाहिये था, वो अच्छे एक्टर हैं। अफ़सोस हो रहा है सुन कर, ऐसा नहीं होना चाहिये था उनके साथ।
सोनम कहती हैं, उनकी कोई फ़िल्म फ्लॉप नही गयी, सब हीट गयी हैं। सुपर स्टार हैं।
रहमान अहमद काफी दुखी नजर रहे थे, उन्हें बेहद दुःख हुआ है। उन्होंने कहा, इतने बड़े सुपरस्टार हैं, नाम चलता है उनका सलमान खान। जिस समय घटना हुई थी उसी समय सजा सुनानी चाहिये थी। आखिर ये क्या फैसला है?
मोहम्मद करीम ने कहा, अदालत का मुकदमा तो सालों तक चलता है, हो सकता है आगे कुछ हो जाये।
एजाज सिद्क्की ने कहा, वो देश के नहीं दुनिया भर में लोकप्रिय हैं। उनका नाम चुलबुल पांडे बहुत फेमस है।
पेशे से वकील दमयंती ने कहा, सबसे अच्छी बात ये थी उनकी फिल्मों की आप पूरे परिवार के साथ बैठ कर देख सकते हैं। हम उन्हें पसंद करते हैं, ये हमारा पर्सन मानना है लेकिन क़ानूनी फैसले पर हम कुछ नही कहना चाहते।

रिपोर्ट- खबर लहरिया ब्यूरों

Published on Apr 5, 2018