खबर लहरिया औरतें काम पर कश्मीर की संस्कृति को नए अंदाज़ में पेश करती आभा हंजूरा

कश्मीर की संस्कृति को नए अंदाज़ में पेश करती आभा हंजूरा

साभार: यूट्यूब

कश्मीरी गायिका आभा हंजूरा ने अपनी संस्कृति से जुड़े गाने को नई पीढ़ी के लिए कुछ नये अंदाज में पेश किया है हुकुस पुकुस नाम का ये गाना इंटरनेट पर बहुत लोकप्रिय होकर वायरल हो गया है
श्रीनगर की रहने वाली आभा महज़ 4 साल की थीं जब उनके परिवार को कश्मीर में बढ़ते आतंकवाद के चलते श्रीनगर छोड़ जम्मू आना पड़ा उन्होंने अपनी पढ़ाई जम्मू से ही पूरी की 2005 में आभा इंडियन आइडल टीवी शो के फाइनल तक पहुंची थीआभा हंजूरा सुफिस्टिकेशननाम की वेबसाइट भी है जहां इनके सारे गाने मिल जायेंगे उन्होंने अपना खुद का म्यूजिक बैंड, या गाने-बजाने का संगठन,बैंड सुफिस्टिकेशनभी शुरू किया है
बचपन से कश्मीरी म्यूज़िक सुनती आ रही आभा ने गायन के लिए कश्मीरी गानों को खासकर इसलिए चुना की वे युवा पीढ़ी को इस संस्कृति से परिचित करवा सकेअपने चर्चित गाने के बारे में वह कहती हैं कि हुकुसबुकुस वो गाना है जिसे मैं बचपन से ही बहुत पसंद किया करती थी और इसे सुन कर हर किसीका मूड अच्छा हो जाता है।