खबर लहरिया चुनाव विशेष कर्नाटक विधानसभा चुनाव मतदान ने तोड़े रिकार्ड

कर्नाटक विधानसभा चुनाव मतदान ने तोड़े रिकार्ड

साभार: फ्लिकर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 72.13 प्रतिशत मतदान ने सभी रिकार्ड तोड़ दिये हैं और यह 1952 के राज्य विधानसभा चुनाव के बाद से सबसे अधिक है।
मुख्य निर्वाचन के अनुसार, महिला एवं युवा मतदाताओं ने शनिवार को बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।  मतदान प्रतिशत ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए। आंकड़ों से पता चला कि यह 72.13 फीसदी था।
बताया जा रहा है कि 2013 के विधानसभा चुनाव में 71.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था जो कि गत छह विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक था। 2008 और 2004 में यह 65 प्रतिशत , 1989 और 1994 में 69 प्रतिशत था। 1990 में भी यह 69 प्रतिशत था।