खबर लहरिया ताजा खबरें उत्तराखंड पुलिस ने 2 कि.मी की चढ़ाई में मरीज को पीठ में लादकर बचाई जान

उत्तराखंड पुलिस ने 2 कि.मी की चढ़ाई में मरीज को पीठ में लादकर बचाई जान

फेसबुक/उत्तराखंड पुलिस

कुछ समय पहले नैनीताल जिले के सब इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने एक जान बचाकर लोगों का दिल जीत लिया था। गगनदीप ने इरफान नाम के युवा की जान कट्टरपंथी हिंदू संगठनों से बचाई थी। इसके बाद अब उत्तराखंड पुलिस के एक और सब इंस्पेक्टर लोकेन्द्रर बहुगुणा ने बहादूरी का परिचय दिया है। लोकेन्द्रर उत्तरकाशी के यमुनोत्री चौकी से जाम खुलवाने के लिए पैदल भैरो घाटी पर गये, जहां जाम खुलवाते समय मध्य प्रदेश के रहने वाले रांझी राजक को सीने में दर्द की शिकायत हुई। रांझी को स्वास्थ्य केन्द्र तक ले जाने के लिए लोकेन्द्र ने उन्हें घोड़े पर बिठाने की कोशिश की। लेकिन अधिक दर्द होने के कारण वह उस पर नहीं बैठ पाये। जिस कारण से रांजी को लोकेन्द्रर ने अपनी पीठ में लादकर 2 कि.मी की चढ़ाई की और उन्हें यमुनोत्री स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाया।