खबर लहरिया क्राइम आसाराम ने राजस्थान के राज्यपाल के पास भेजी दया याचिका  

आसाराम ने राजस्थान के राज्यपाल के पास भेजी दया याचिका  

साभार: विकिपीडिया

बलात्कार के अपराध में जोधपुर जेल में सजा काट रहे आसाराम ने अब राजस्थान के राज्यपाल के पास दया याचिका भेजी है।

लेकिन कोर्ट से राहत नहीं मिलता देख आसाराम ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के पास अपनी सजा कम करने की अपील की है।

राज्यपाल कल्याण सिंह ने आसाराम की दया याचिका पर गुजरात और राजस्थान सरकार से रिपोर्ट मांगी है। राज्यपाल की ओर से रिपोर्ट मांगने पर राज्य के गृह विभाग ने सभी संबंधित विभागों को चिट्ठी भेजकर इस संबंध में रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

यह दया याचिका आसाराम के एक भक्त की तरफ से दायर की गई है। राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने डीजी जेल को राजस्थान और गुजरात के संबंधित जिलों और विभागों से आसाराम के खिलाफ सभी तरह के मुकदमों पर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

जोधपुर जेल प्रशासन ने जोधपुर जिला कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर समेत करीब एक दर्जन अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है जो कि राज्यपाल कल्याण सिंह के पास भेजी जाएगी।

रिपोर्ट के आधार पर आसाराम के सश्रम आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ दया याचिका पर राज्यपाल फैसला लेंगे।