खबर लहरिया वाराणसी आलू भी महंगा

आलू भी महंगा

potaoesजिला वाराणसी। देश भर में प्याज ने तहलका मचा रखा है। लेकिन बहती गंगा में आलू भी हाथ धोने से नहीं चूक रही है।
दूसरी सब्जी को हम आलू के बिना नहीं बना सकते हैं। हर साल इस समय तक आलू आठ से दस रूपए किलो मिलता था लेकिन इस समय तीस से पैतिंस रूपए किलो मिल रहा है। पाण्डेयपुर, पहड़िया, चैबेपुर के कुछ सब्जी लगाने वालों का कहना है कि हम लोगों को तो सब्जी खरीदने में डर लगता है कि लोग इतनी मंहगी सब्जी खरीदेंगे या नहीं।  इतना मंहगा सब्जी कहीं अगर दाम घट गया तो हमारा घाटा चला जाएगा।