खबर लहरिया ताजा खबरें अरुण जेटली कैश पर बोले

अरुण जेटली कैश पर बोले

देश के कई राज्यों में कैश की कमी पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि देश में पर्याप्त मात्रा में कैश है। बैंको में भी कैश उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में अचानक और असामान्य वृद्धिकी वजह से अस्थायी कमी से जल्दी से निपटाने की कोशिश की जा रही है।
गौरतलब है कि कैश की कमी और एटीएम के खाली होने की वजह से आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
वित्त मंत्रालय ने आरबीआई से कहा है कि वो जल्द एटीएम में नकदी की परेशानी को दूर करें। जिन राज्यों के एटीएम में कैश की कमी है, उनकी वजहों की समीक्षा करके उसे दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी वित्त मंत्रालय की ओर से आरबीआई को दिया गया है।
वहीं, आरबीआई ने कहा है कि कैश की कमी नहीं है, एटीएम में नकदी डालने के लिए बैंकों में लगातार कैश उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हालांकि कुछ राज्यों के एटीएम में कैश की कमी की खबरें आ रही हैं, जिन्हें जल्द ही दूर किया जाएगा।