खबर लहरिया औरतें काम पर अब विश्व स्वास्थ्य संगठन का कार्यभार संभालेंगी सौम्या स्वामीनाथन

अब विश्व स्वास्थ्य संगठन का कार्यभार संभालेंगी सौम्या स्वामीनाथन

फोटो साभार: विकिमीडिया कॉमन्स

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की डायरेक्टर जनरल सौम्या स्वामीनाथन अब डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) का कार्यभार संभालेंगी। यहाँ उन्हें डिप्टी डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है।
सौम्या आईसीएमआर की महानिदेशक होने के साथसाथ भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य शोध विभाग की सचिव भी हैं। डब्ल्यूएचओ की घोषणा ने उन्हें टीबी और एचआईवी पर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मान्यता प्राप्त रिर्सर्चर बताया है।
बता दें कि सौम्या कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन की बेटी हैं, जिन्हें भारत में हरित क्रांति का जनक माना जाता है। सौम्या स्वामीनाथन ने पुणे के आम्र्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की शिक्षा ली है साथ ही एम्स से एमडी की डिग्री भी ली है। वे एक बाल रोग विशेषज्ञ भी हैं।