खबर लहरिया ताजा खबरें अब दिल्ली से गोरखपुर होगी हवाई यात्रा शुरू, योगी ने हरी झंडी दिखाई

अब दिल्ली से गोरखपुर होगी हवाई यात्रा शुरू, योगी ने हरी झंडी दिखाई

साभार: विकिमीडिया कॉमन्स

यूपी में स्पाइस जेट ने गोरखपुरदिल्ली रूट पर 25 मार्च को बोइंग विमान का परिचालन शुरू कर दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर विमान को रवाना किया।
अभी तक गोरखपुर हवाई अड्डे से छोटे विमान ही सेवा दे रहे थे, लेकिन स्पाइस जेट ने 25 मार्च से बोइंग 747 वाले 190 सीट वाले हवाईजहाज का परिचालन शुरू किया है। इससे गोरखपुर और दिल्ली के बीच सफर करने वाले लोगों को फायदा होगा।
गोरखपुर हवाईअड्डा फिलहाल भारतीय वायु सेना के अधीन है। इसके अलावा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण इस हवाईअड्डे पर नागरिक एन्क्लेव बनाने के कार्य में लगा है।
इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिलों को जोड़ने वाली इस योजना में उत्तर प्रदेश के 9 हवाईअड्डे और 22 एयर रूट चयनित हुए हैं। खासकर इलाहाबाद से 13 नगरों के लिए विमान सेवा शुरू होगी। मुरादाबाद, अलीगढ़, आजमगढ़, सोनभद्र, कुशीनगर, श्रावस्ती एवं चित्रकूट हवाई पट्टियों को हवाईअड्डे नए करने का काम चल रहा है।