खबर लहरिया ताजा खबरें अफगानिस्तान में उम्मीद की किरण बना टी वी शो

अफगानिस्तान में उम्मीद की किरण बना टी वी शो

फोटो साभार: अफ्घान स्टार डॉट कॉम

अफगानिस्तान का टीवी शो, अफगान स्टार एक ऐसा शो है जिसमें अफगानिस्तान के सबसे प्रतिभाशाली गायकों की खोज की जाती है। एक ऐसा शो जो ऐसे देश को दर्शाता है जहाँ सालों से युद्ध चलता आ रहा है। ऐसे माहौल में नागरिकों को संगीत के द्वारा शांति और सामंजस्य लाने का एक मात्र जरिया यह शो बन रहा है।

सितंबर 2005 में तालिबान के पतन के चार साल बाद, इस टीवी शो का आरम्भ हुआ। तालिबान ने 1996 में गायन को गैरकानूनी घोषित किया था, लेकिन अफगान स्टार शुरू होने के बाद यह  अफगानिस्तान में सर्वाधिक देखा जाने वाला एक शो बन गया।

अफगानिस्तान में मनोरंजन एक जोखिम भरा काम है जिसके लिए लोगों को मौत की धमकी, बम आदि से डराया जाता है। यही वजह है कि इन सबके साथ गायकों और जजों की ठोस सुरक्षा भी की जाती है। यहां तक कि दर्शकों को भी सुरक्षा जांच के बाद ही आना और जाना पड़ता है।

लेकिन अफगान स्टार के लोकप्रिय होने के कारण आज यह अफगानिस्तान की रूढ़िवादी स्थिति से लड़ रहा है और सबसे अच्छी बात यह है की इसमें महिलाओं को भी हिस्सा मिल रहा है।