अयोध्या जिले में रहने वाले अधिकतर युवा इस समय टमाटर की खेती कर रहे हैं। जिला युवाओं के लिए टमाटर का हब बन चुका है। जिले के बीकापुर क्षेत्र के 70 प्रतिशत युवा टमाटर की खेती में लगे हुए हैं। इन युवाओं ने बी.ए, एम.ए, एम.बी.ए, बी.कॉम आदि की पढ़ाई कर रखी है। युवाओं ने बताया कि टमाटर की खेती में उन्हें अन्य फसलों में मुकाबले ज़्यादा मुनाफा होता है इसलिए वह इसकी खेती करते हैं।
ये भी देखें – मुज़फ्फ़रनगर : यहाँ अन्य सब्जियों के साथ-साथ ‘केले’ की भी होती हैं खेती
युवा आगे बताते हैं कि एक बार लागत लगाते है 20-25 हजार और कमायी करते हैं 80-90 हजार तक। टमाटर की खेती के लिए पहले वह बीज लाते हैं और फिर बेरन डालते हैं। इसके बाद वह खेत की जुताई करते हैं और बेरन बैठाते हैं। फिर लकड़ी व रस्सी टमाटर के पौधे को सहारा देने के लिए लगाई जाती है।
ये भी देखें – किसान हल-बैल की परंपरागत खेती को क्यों मानते हैं सबसे बेहतर?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’