आपको तो मालूम ही होगा की केला एक ऐसा फल है जो हर साल होता है और बूढ़े हो या बच्चे हर कोई इस फल को बड़े शौक से खाता है। भारत में इस फल की खेती ज़्यादतर गर्म जगह में होती है और बरसात में इसकी खूब अच्छी खेती होती है। मुज़फ्फ़रनगर में भी इसकी काफी ज़्यादा मात्रा में खेती होती है।
ये भी देखें – किसान हल-बैल की परंपरागत खेती को क्यों मानते हैं सबसे बेहतर?
यहाँ पर हर किस्म के केले की खेती होती है। जैसे मुठिया, बरहरी ,सिंगापुरी ,दुधिया चिनिया इत्यादि । केले को सिर्फ फल के तौर पर ही नहीं, बल्कि इसकी सब्जी भी खाई जाती है। भारत के कई राज्यों में तो इसके चिप्स भी बेचे जाते हैं। वैसे केला स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक होता है। इसमें विटामिन सी, फोलेट, कॉपर, मिनरल्स की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है।
केला शरीर के लिए काफी लाभदायक और किफायती फल माना जाता है क्योंकि इसमें बाकी फलों के मुकाबले कम कैलोरी पाई जाती है और यह पाचन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।
ये भी देखें – मध्य प्रदेश : गेंहू के बाद भारत में सबसे ज्यादा होती है ‘मक्के’ की खेती
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’