खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: युवा नेता अंकुर बदलाव की लहर लाने को तत्पर

चित्रकूट: युवा नेता अंकुर बदलाव की लहर लाने को तत्पर

जिला चित्रकूट के ब्लॉक रामनगर के गाँव रामनगर में एक 26 वर्षीय युवा ने 19 मई 2021 को बीडीसी पद का चुनाव जीत यह साबित कर दिया है कि देश के युवा ही भारत का भविष्य हैं। अंकुर चौधरी बताते हैं कि पढाई पूरी हो जाने के बाद उन्हें किसी भी तरह का रोज़गार नहीं मिला था, जिसके बाद उन्होंने गाँव में ही एक जन सेवा केंद्र खोल लिया था। इस केंद्र के ज़रिए वो ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक प्रकार की योजनाओं के फॉर्म भरने में मदद करते थे। जब यूपी में पंचायत चुनाव का आगमन हुआ तो गाँव के लोगों ने उन्हें बीडीसी पद के लिए चुनाव लड़ने को कहा।

ये भी देखें : पंजाब के सीएम के रूप में दलित नेता चरणजीत के चुने जाने से बदला राजनीतिक माहौल

पहले तो अंकुर काफी हिचकिचा रहे थे कि कोई उन्हें वोट नहीं देगा लेकिन अंकुर की समाज सेवा ने उनका साथ दिया और भारी मतों से लोगों ने उन्हें विजयी बनाया।

अब अंकुर जन सेवा केंद्र भी चला रहे हैं और साथ ही अपने वार्ड के लोगों को इस केंद्र पर मुफ्त सेवा भी दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रधान के साथ मिलकर विकास कार्य भी करवाना शुरू कर दिए हैं। हाल ही में अंकुर ने अपने गाँव में सोलर लाइट्स लगवायीं और लोगों को आवास दिलवाये।

गाँव के लोग भी अंकुर से काफी खुश हैं। लोगों की मानें तो अंकुर हर तरह से ग्रामीणों की सहायता करते हैं और विकास कार्यों में भी तत्पर हैं।

ये भी देखें : किसान नेताओं का आरोप- प्रशासन ने किया नजरबंद

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)