ज़िला चित्रकूट के मऊ ब्लॉक में एक बार फिर से क्राइम और महिला हिंसा की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने प्रशासन को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। चित्रकूट के मऊ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले चंदई गाँव की एक महिला की शादी साल 2021 में खण्डेहा गाँव में हुई थी। लेकिन शुरुआत से ही ससुराल वालों ने उसे दहेज़ की मांग को लेकर प्रताड़ित किया और उसके मायके वालों से लाखों की रकम की मांग करी।
बीती 3 फरवरी को महिला के घरवालों के पास फ़ोन आता है कि उनकी बेटी ने फांसी पर लटक कर जान देदी है। जब मृतक महिला के परिवार वाले वहां पहुँचते हैं तो वो देखते हैं कि उनकी बेटी के शरीर पर चोटों के निशान हैं जिससे यह साफ़ ज़ाहिर हो रहा था कि किस तरह बेहरहमी से उसे मारा गया है।
ये भी देखें – राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 : एक दिन तो सबर का बाँध टूटेगा, एक दिन तो नया सवेरा आएगा
कई दिन तक मऊ थाने में शिकायत लिखाने के बावजूद भी जब मृतक महिला के परिवार वालों को पुलिस की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिला तो उन लोगों ने मीडिया के ज़रिये पुलिस पर दबाव बनाया, जिसके बाद एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई।
फिलहाल पुलिस आगे कोई भी कार्यवाही यह कहकर टाल दे रही है कि सभी पुलिसकर्मी चुनाव में व्यस्त हैं।
तो चलिए जासूस या जर्नलिस्ट के इस एपिसोड में हम इस मामले की गहराइयों तक जाते हैं और जानते हैं कि फिलहाल मृतक महिला के घरवालों को अपनी बेटी को न्याय दिलाने में किस-किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी देखें – चित्रकूट: लोकलज्जा की आड़ से महिला के साथ हुई हिंसा | KhabarLahariya