खबर लहरिया Blog COVID-19 टीकाकरण के बाद भी कोरोना नियमों का पालन और Mask क्यों जरूरी है? | Fact Check

COVID-19 टीकाकरण के बाद भी कोरोना नियमों का पालन और Mask क्यों जरूरी है? | Fact Check

COVID-19 वैक्सीनेशन के बाद भी जरूरी हैं ये सावधानियां

 

COVID-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी हम सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है. खुद को सुरक्षित रखने के लिए COVID-19 का टीका और कोरोना नियमों का पालन दोनों जरूरी है.

ये भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन को लेकर इस यूट्यूबर के सभी दावे पड़ताल में फेक निकले | FACT

COVID-19 टीकाकरण के बाद भी मास्क पहनना है जरूरी

ऐसा नहीं है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद आप बिना मास्क के बाहर घूम सकते हैं. मास्क पहनना अभी भी उतना ही जरूरी है, जितना टीकाकरण के पहले था.

कोरोना की वैक्सीन आपको COVID-19 से बहुत हद तक सुरक्षा दे सकती है और गंभीर बीमारी का जोखिम घटाने में मददगार हो सकती है, लेकिन आप वायरस से संक्रमित ही न हों, इसके लिए बचाव के उपायों में लापरवाही न करें.

अपना मास्क ठीक तरीके से पहनें, जिससे कि आपकी नाक और मुंह अच्छे से कवर हो सके, मास्क पहनने या उतारने से पहले हाथों को अच्छी तरह साफ करें. हर बार साफ मास्क ही लगाएं.

ये भी पढ़ें- बिहार: कोविड से जंग लड़ रही आशा कार्यकर्ताओं को न सुरक्षा उपकरण,ना सही वेतन

दूसरे कोविड नियमों का भी पालन करें

कोविड टीकाकरण के बाद भी मास्क पहनने और दूसरे नियमों का पालन करना जरूरी है. इसकी मुख्य तौर पर दो वजह है पहला ये कि कोई भी टीका 100 फीसदी कारगर नहीं होता और दूसरी वजह कोरोना के नए वेरिएंट हैं.

इसलिए मास्क पहनने के साथ ही एक-दूसरे से दो गज की दूरी, समय-समय साबुन और पानी या सैनिटाइजर से हाथ साफ करना, भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाने जैसे नियमों का पालन करते रहें, स्वस्थ और सुरक्षित रहें.

ये भी पढ़ें- बिहार: कोविड से जंग लड़ रही आशा कार्यकर्ताओं को न सुरक्षा उपकरण,ना सही वेतन

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)