खबर लहरिया ताजा खबरें हैंडपंप खराब होने पर देखिए कैसे करते हैं बाँदा जिले में लोग पानी का जुगाड़

हैंडपंप खराब होने पर देखिए कैसे करते हैं बाँदा जिले में लोग पानी का जुगाड़

Banda News, Hindi News, Rural Development

जिला बांदा, कस्बा तिंदवारी के रामनगर मोहल्ला में लगा इण्डिया मार्का टू हैंडपम्प पिछले 4 महीने से बंद पड़ा है, लोगों ने चेयरमैन को इसकी सूचना दी पर कोई कारवाई नहीं की गई है लोगों के अनुसार पानी भरने के लिए उनको सुबह 4 बजे उठना पड़ता है नहीं तो उनका नंबर नहीं आता है वहीँ मोईन का कहना है की हैंडपम्प के सारे पार्ट उरी तरह ख़राब हो चुके हैं नया रिपोर होना चाहिये, तिंदवारी नगर पंचायत के बाबू राज नारायण के अनुसार 15 नये हेंडपंप रिबोर की सूचि भेजी गई है जाँच कराकर वहां भी जल्दी ठीक कराया जायेगा