खबर लहरिया जिला वाराणसी: लाखों खर्च करके बनी पानी की टंकी, फिर भी नहीं मिला पानी

वाराणसी: लाखों खर्च करके बनी पानी की टंकी, फिर भी नहीं मिला पानी

जिला वाराणसी के ब्लाक चोलापुर गांव दानगज के लोगों को समस्या है कि उन्हें सप्लाई का पानी सही से नहीं मिलता। लोगों का कहना है कि लगभग आठ महीने से जल निगम की टंकी बन्द पड़ी है, जिससे तकरीबन 200 घरों का कनेक्शन जुड़ा हुआ है। कई बार अधिकारियों से शिकायत करने पर भी समस्या का समाधान नहीं किया गया।

ये भी है : खराब पड़ी पानी की टंकी, ग्रामवासी कैसे कर रहे पानी की व्यवस्था?

हर बार बस यह कह दिया गया कि समस्या का निवारण कर दिया जाएगा। लेकिन कब तक, यह कभी नहीं बताया जाता। यह नहीं बताया जाता कि उन्हें और कितना लम्बा इंतज़ार करना है। लोग बताते हैं कि जिनके घरों में हैंडपंप है, वह तो आसानी से अपनी जरूरत के अनुसार पानी भर लेते हैं। जब वह उनसे पानी भरने को कहते हैं तो कभी वह लोग पानी भरते हैं तो कभी नहीं भरतें।

ये भी है :बिना पानी की टंकी और सूखा पड़ा गाँव देखें वाराणसी से

गांव की प्रधान सोनी सेठ के पति अशोक सेठ का कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारीबको लिखित रूप में शिकायत की थी। जवाब में यह कहा गया कि दो महीने के अंदर समस्या का निवारण किया जाएगा। पानी हर व्यक्ति की मूलभूत ज़रूरत है। जिस समस्या को कल या परसों पर टाला नहीं जा सकता। लेकिन फिर भी अधिकारियों द्वारा मामले में सिर्फ देरी की जा रही है। क्या लोगों की पानी की समस्या उनके लिए बड़ी नहीं है?