खबर लहरिया Blog आज भी शौचालय के लाभ से वंचित ग्रामीण

आज भी शौचालय के लाभ से वंचित ग्रामीण

स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में शौचालय होने कि बात कहती है सरकार,लेकिन ग्रामीण आज भी खुले में शौच के लिए निकलते है ऐसा ही एक ममला फिर आया सामने छतरपुर जिले के ब्लॉक छतरपुर, ग्राम चंद्रपुरा आदिवासी मोहल्ला में  जहां शौचालय ना होने से महिलाये झाड़ियों का पर्दा कर के शौच के लिए जाती है |

क्योंकि उनके पास शौचालय नहीं बने है  500 की आबादी वाली इस बस्ती के लोग खुले में शौच जाने से काफी परेशानी है,लेकिन शौचालय निर्माण को लेकर यहाँ न कोई अधिकारी आया और न ही कोई जनप्रतिनिधि, जबकि इस बस्ती में सभी गरीब असहाय और मजदूर लोग रहते है उनको दो वक्त का खाना जुटान मुश्किल  पड़ति है, तो खुद से शौचालय कैसे बना सकते है

ग्रामीणों का कहना है की

Villagers deprived of toilet benefits even today

सबसे बड़ी बात यह है कि इस समय बारिश का मौसम चल रहा है और हम सभी महिलाये पर्दा कर के शौच के लिए निकलते है तो डर बना रहता है की कहीं से कोई कीडा ना निकल आये जैसे बिच्छू साप और काट ले इस समय वैसे ही कोरोना महामारी बीमारी चल रही है और बाहर जाना शौच के लिए खतरा ही है    जब बाहर जाते है, तो कुछ लोग हम लोगों को डंडे मार कर भगा देते हैं पर शौचालय की मांग सरपंच से कई बार किया है लेकिन आज तक कोई सुनवाई  नहीं हुई और हम लोगों से कमिशन की  मांग की जा रही है |

इस मामले में सरपंच रानू सिंह यादव  का कहना है 

हमने इन लोगों से शौचालय के लिए कभी कमिशन नहीं माँगा है, यह गलत आरोप है, इन लोगों के फॉर्म भरे  थे लेकिन किसी कारण से निरस्त हो गए थे, और अभी शौचालय के फॉर्म भरे नहीं जा रहे हैं इसलिए इन लोगों के पैसे नहीं आ पा रहे हैं , जैसे ही वेबसाइट चलेगी और शौचालय के पैसे आने लगेंगे तो इन लोगों के हम फिर से फार्म भरवा कर डलवा देंगे और इन लोगों के पैसे आ जाएंगे |

-रजनी कुमारी