खबर लहरिया आवास वाराणसी: ग्रामीणों ने लगाया आवास के पैसो में धोखाधड़ी का आरोप

वाराणसी: ग्रामीणों ने लगाया आवास के पैसो में धोखाधड़ी का आरोप

वाराणसी जिले के परानापट्टी गांव में आवास के पैसों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहाँ के लोगों का आरोप है कि यहां पर पांच आवास आये थे सारे अधूरे पड़े हैं और वह लोग इस ठिठुरती ठण्ड में खुले में रहने को मजबूर हैं। लोगों ने प्रधान पर आरोप लगाया है कि आवास 1 लाख 20 हजार का होता है लेकिन प्रधान ने 1 लाख दस हजार रूपये ही दिए। अब पैसे मांगने जाओ तो यह कहकर भगा दिया जाता है कि आपके सारे पैसे आपको मिल गये हैं। ऐसे में लोगो के सामने समस्या खड़ी हो गई है कि वह क्या करें। लोगों का आरोप है कि प्रधान ने उनके खाते से पैसे ले लिए हैं।

 ये भी देखें : धोखाधड़ी: ब्लड बैंक का कर्मचारी बताकर पीड़ित से ठगा 6 हजार

वर्तमान प्रधान पवन कुमार का कहना है कि यहां की आबादी लगभग 5000 है और जो आवास अधूरे हैं वह सारे आवास पूर्व प्रधान ने खुद बनवाए हैं क्योंकि प्रधान ने सारे पैसे उसमें से खा गए तो आवास कहां से पूरा होगा। हम तो मांग करते हैं कि इसकी जांच कराई जाए क्योंकि जो आवास मिला है तो बनना चाहिए और हमारे कार्यकाल में 10 आवाज़ जो आए हैं वह भी बन रहे हैं।

अशोक कुमार खंड विकास अधिकारी चोलापुर से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने ऑफ कैमरा बताया कि उस गाँव में पैसे की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ग्रामीण डीएम ऑफिस में एप्लीकेशन दें, वहां से आदेश आने पर जाँच कराई जायेगी।

ये भी देखें : आवास की आस में झोपड़ी में गुजारा कर रहे कई परिवार

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)