खबर लहरिया आवास वाराणसी: दरकी दिवाले कहीं सोते समय न गिर जाएं

वाराणसी: दरकी दिवाले कहीं सोते समय न गिर जाएं

जिला वाराणसी में आवास के आस में कच्चे मकान में रह रहे हैं। कहीं एक तरफ घर गिरा है तो कहीं फटा नजर आ रहा है। मोलनापुर गाँव में बारिश के पानी से गरीब तबके के लोगों को कच्चे मिटटी के घरों में रहना मुश्किल हो गया है। कहीं दीवारों के ऊपर फटी पन्नी डली हैं तो कहीं-कहीं दीवारें दरक गई हैं। परिवारीजनों को दुर्घटना का डर सता रहा है।

ये भी देखें- चित्रकूट: आवास न मिलने से परेशान ग्रामीण, घर ने होने से हो रही दिक्कतें

मोलनापुर गाँव की आबादी लगभग 5,000 है और कई परिवार में आवास नहीं बना है। लोगों को कच्चे मकान में गुजारा करना पड़ रहा है।

प्रधान आशीष का कहना है कि कई आवास आए हुए हैं जिनमें की पहला किस्त मिला है लोगों को अभी दूसरी क़िस्त बाकी है। यह आवास बन जाने के बाद दूसरी बार लोगों का नाम जाएगा। जिन लोगों का नहीं है आज इनका मकान गिरा है उनका फोटो हमने लगा दिया है। जांच करने के बाद कारण है कि प्रशासन की तरफ से जल्दी बजट नहीं मिल पाता और जब बजट मिलेगा तभी तो हम लोग देंगे जनता को जनता तो सोचती है प्रधान हो गए हैं। तो जल्दी से हमारा यह समस्या का समाधान कर ले लेकिन आज के पहले जो प्रधान थे तब क्या जनता वहां पर जागरूक नहीं थी यह बातें पहले भी तो उठाना चाहिए था कि आज ही जनता जागृत हुई है।

ये भी देखें- LIVE बाँदा: झोपड़ी में गुज़र रहा जीवन, आवास योजना हुई फुस

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)