खबर लहरिया Blog उत्तर प्रदेश: छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर

उत्तर प्रदेश: छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर

यूपी में पहले छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर थी जिसे अब बढ़ाकर 25 अक्टूबर कर दिया गया है।

 

 

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है। अब छात्र-छात्राएं 21 अक्टूबर के बजाए 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। समाज कल्याण विभाग ने संशोधित समय सारणी ज़ारी कर दी है। उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव के रवीन्द्र नायक की ओर से जारी संशोधित समय सारणी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए है।

समाज कल्याण विभाग ने कक्षा ग्यारह-बारह, स्नातक, स्नातकोत्तर कक्षाओं तथा मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, नर्सिंग जैसे अन्य व्यासायिक पाठ्यक्रमों के गरीब व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है। इन कक्षाओं व पाठ्यक्रमों में नए दाखिले लेने वाले और अगली कक्षाओं में प्रवेश पाने वाले यह छात्र-छात्राएं 21 अक्टूबर के बजाए 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन में हुई त्रुटियां जैसे हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के रोल नंबर तथा आय, जाति प्रमाण पत्र के क्रमांक और आवेदन के क्रमांक को संशोधित करने और उसे एनआइसी छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेंट सेक्शन में प्रदर्शित करने के लिए छात्र-छात्रा द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूरे करने और फाइनल प्रिंट आउट निकालने से पूर्व तीन कार्य दिवसों का समय तय किया गया था, जिसे घटाकर दो कार्य दिवस कर दिया गया है।

ऑनलाइन आवेदन के बाद जमा करें हार्डकॉपी

ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकॉपी छात्र-छात्राओं द्वारा सभी जरूरी संलग्नक सहित शिक्षण संस्था में जमा करने की अंतिम तारीख अब 25 अक्टूबर से बढ़कर 27 अक्टूबर कर दी गई है। छात्र-छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी व संलग्न दस्तावेजों से छात्र-छात्रा के सभी ब्यौरे का शिक्षण संस्थन द्वारा मिलान करने और ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने, सत्यापित व अग्रसारित करने की तारीख 28 अक्तूबर ही रहेगी।

हेल्पलाइन नम्बर जारी

हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको यूपी स्कॉलरशिप से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 18001805131, 18001805229 है।

छात्रवृत्ति के लिए पात्रता मानदंड

यूपी राज्य में छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने के लिए बहुत विस्तृत पात्रता मानदंड है।

-आवेदक को बस उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
-आवेदकों को राज्य के किसी भी स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेना चाहिए।
-प्री-मैट्रिक कक्षा 9-10 श्रेणी के तहत छात्रवृत्ति के लिए, -छात्रों को कक्षा 9 वीं या कक्षा 10 वीं में अध्ययन करना चाहिए।
-यूपी स्कॉलरशिप पोस्ट मैट्रिक के लिए, छात्रों को 10 वीं (हाई स्कूल) उत्तीर्ण होना चाहिए और कक्षा 11 वीं या कक्षा 12 वीं में दाखिला लेना चाहिए।
-यूपी छात्रवृत्ति पोस्ट-मैट्रिक के लिए 11-12 के अलावा, उम्मीदवारों को 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा कार्यक्रमों में नामांकित होना चाहिए।

योजना के लिए आय के मानदंड

राज्य के आवेदकों द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित आय मानदंड को पूरा किया जाना चाहिए: –

कक्षा 9 वीं और 10 वीं के लिए-

– सामान्य रूप से, ओबीसी, एससी / एसटी और अल्पसंख्यकों के लिए, आय मानदंड वही है जो सभी स्रोतों से 100000 रुपये है।

कक्षा 11 वीं और 12 वीं के लिए-

– सामान्य रूप से, ओबीसी और अल्पसंख्यक के लिए, आय मानदंड वही है जो सभी स्रोतों से 200000 रुपये है और एससी / एसटी के लिए यह सभी स्रोतों से 250000 रुपये है।

यूपी स्कॉलरशिप के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

-आधार कार्ड
-निवास प्रमाण पत्र
-पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
-जाति प्रमाण पत्र
-आय प्रमाण पत्र
-छात्र की आईडी
-योग्यता परीक्षा की मार्कशीट
-इस वर्ष की फीस रिसिप्ट
-बैंक पासबुक डिटेल

यूपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

पहला चरण

-सर्वप्रथम आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
-अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
-होम पेज पर आपको स्टूडेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
-अब आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना होगा।
इसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।

आपको इस फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी।

-जिला
-शिक्षण संस्थान
-वर्ग/जाति समूह
धर्म
-छात्र या छात्रा का नाम
-पिता का नाम
-माता का नाम
-सक्षम स्तर से निर्गत जन्म प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि
– लिंग
-आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर
-दूरभाष नंबर
-ईमेल
-पासवर्ड
-कैप्चा कोड आदि

इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

दूसरा चरण

-आपको लॉग-इन करना होगा। यदि आप फ्रेश लॉगिन कर रहे हैं तो आपको स्टूडेंट सेक्शन के अंतर्गत फ्रेश लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा और यदि आप रिनुअल लॉगइन कर रहे हैं तो आपको स्टूडेंट सेक्शन के अंतर्गत रिनुअल लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
-अब आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना होगा।
इसके पश्चात आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुलकर आएगा।
आपको लॉगइनफॉर्म में अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्मतिथि, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
-इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
-अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
-इस पेज पर आपके सामने कुछ महत्वपूर्ण निर्देश खुलकर आएंगे।
-आपको इन निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।
-इसके पश्चात आपको प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
-अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
-इस पेज पर आपको छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र भरे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
-इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
-अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको अपनी निजी जानकारी दर्ज करनी होगी।
-निजी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
-अब आपको अपनी जाति एवं आय से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
-जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
-अब आपको बैंक से संबंधित जानकारी दर्ज करके अपडेट कर विकल्प पर क्लिक करना होगा।
-अब आपको शुल्क से संबंधित विवरण दर्ज करना होगा।
-इसके पश्चात आपको अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
-अब आपको अपना गत वर्ष का विवरण दर्ज करना होगा।
-अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके पश्चात आपको फोटो अपलोड के विकल्प का चयन करना होगा।
-अब आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपलोड करना होगा।
-अब आपके सामने आपका आवेदन पत्र खुलकर आएगा।
आपको इस आवेदन पत्र की जांच करके सबमिट के होटल पर क्लिक करना होगा।
-इस प्रकार आप यूपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

इस खबर को मीरा देवी द्वारा लिखा गया है।

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)