खबर लहरिया जिला वाराणसी : भोजपुरी म्यूज़िक इंडस्ट्री की मधुर गायिका सुनीता राजभर से एक मुलाक़ात

वाराणसी : भोजपुरी म्यूज़िक इंडस्ट्री की मधुर गायिका सुनीता राजभर से एक मुलाक़ात

वाराणसी की रहने वाली सुनीता राजभर ने भोजपुरी म्यूज़िक इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। पैर से दिव्यांग सुनीता ने अपने हुनर से यह साबित कर दिया है कि अगर आपके पास दृणसंकल्प हो तो कुछ भी कर पाना मुमकिन है। सुनीता को बचपन से ही गाना गाने का शौक था और स्कूल में उन्होंने कई संगीत प्रतियोगिताओं में भाग भी लिया। सुनीता के घर पर भी संगीत का माहौल था। उनके पिता, दादा, चाचा भाई सभी गाने के शौक़ीन थे और संगीत सिखाते थे।

Varanasi news, meet Sunita Rajbhar, the melodious singer of Bhojpuri music industry

                                    भोजपुरी म्यूज़िक इंडस्ट्री की सुनीता राजभर

ये भी देखें – रामपुर : उत्तर प्रदेश का सबसे सुन्दर पर्यटन स्थल,’कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार’

सुनीता के जीवन ने रुख तब मोड़ा जब एक एक्सीडेंट में सुनीता का पैर टूट गया। परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के चलते उनके माँ-बाप उनका ज़्यादा इलाज नहीं करा पाए और सुनीता एक पैर से दिव्यांग हो गयीं। लेकिन अपनी इस कमज़ोरी को सुनीता ने अपने शौक और हुनर के आगे नहीं आने दिया। उन्होंने संगीत सीखा और बाहर जाकर परफॉर्म करना शुरू किया। शुरू-शुरू में रिश्तेदारों, आस-पड़ोसियों ने यह भी बोलै कि लड़की को अकेले बाहर मत भेजो लेकिन सुनीता के परिवार ने उनका पूरा साथ दिया और कुछ भी करने से कभी सुनीता को नहीं रोका।

ये भी देखें – ललितपुर : एक सैर हो जाये ऐतिहासिक सुम्मेरा तालाब की

सुनीता वाराणसी के साथ-साथ यूपी-बिहार के कई ज़िलों में परफॉर्म करती हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिसपर वो अपनी परफॉरमेंस के वीडियो आए दिन डालती हैं। वो अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं।

ये भी देखें – पन्ना : गाँव में दही से लस्सी मठा/छाछ बनाने का अनोखा तरीका

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke