खबर लहरिया खाना खज़ाना पन्ना : गाँव में दही से लस्सी मठा/छाछ बनाने का अनोखा तरीका

पन्ना : गाँव में दही से लस्सी मठा/छाछ बनाने का अनोखा तरीका

गर्मियों में अगर देशी ठंडा मठा पीने को मिल जाए तो और क्या ही चाहिए? लेकिन आज हर कोई देशी मठा नहीं बनाता है और न ही हर किसी को बनाना आता है। देशी मठे को बनाने में अमूमन थोड़ा अधिक समय लगता है।

ये भी देखें – बुंदेलखंड : त्योहार और उनसे जुड़े व्यंजन

Panna news, see Unique way to make Lassi Matha / Buttermilk from curd

दही को मथते हुए व्यक्ति

पन्ना जिले के कुंवरपुर गांव में रहने वाले अशोक यही मानते हैं कि मशीन द्वारा बनाये गए मठे  में स्वाद नहीं रहता। जो मठा मथानी से वह लोग बनाते हैं उसमें अलग-सा ही स्वाद आता है।

उनके पास इस समय चार भैंस है और उन्हीं के दूध से वह देशी मठा बनाते हैं।

ये भी देखें – केवल तीन चीज़ो से बनाये घर पर बिलकुल बाजार जैसी काजू कतली

Panna news, see Unique way to make Lassi Matha / Buttermilk from curd

                                दही को मथने के लिए लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है

देशी मठा बनाने के लिए लकड़ी की मथानी की ज़रुरत होती है। देशी मटकी में लोगों द्वारा दही जमाई जाती है। इसके बाद ही मठा बनाया जाता है। मठे से निकला मक्खन भी काफी स्वादिष्ट होता है।

Panna news, see Unique way to make Lassi Matha / Buttermilk from curd

Panna news, see Unique way to make Lassi Matha / Buttermilk from curd

                                          दही मथने के दौरान निकला मक्खन

हाथ से मठा बनाने में तकरीबन एक घंटा लगता है। वहीं मशीन से सिर्फ 10-15 मिनट में बन जाता है पर हाथों वाला स्वाद नहीं होता। लोग अमूमन देशी मठा घर के लिए बनाते हैं और फ्री में ही अन्य लोगों को दे देतें हैं क्योंकि गाँव में मठा कोई भी नहीं बेचता।

ये भी देखें – बिहार के टॉप-5 पारंपरिक व्यंजन

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journal   ism, subscribe to our  premium product KL Hatke