खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी: लगातार अत्याचार के चलते वकीलों ने दिया धरना

वाराणसी: लगातार अत्याचार के चलते वकीलों ने दिया धरना

वाराणसी: क्या धरना दिला पायेगा लोगों को विकास?जिला वाराणसी मुख्यालय के सामने वकीलों ने किया धरना 21 नवम्बर 2019 को लगभग 50 वकीलों ने मिल कर किया धरना इनका आरोप है की अधिकारी ने हम सभी वकीलों को बिना सूचित किया मकानों में ताला लगा दिया है इतना हत्याचार हो रहा है हमारे ऊपर ताला लगा दिए और गिरा भी दिया इन लोगो का कहना है की हमारी मांगे यही की जल्द से जल्द इस उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए और जल्द से जल्द हमारा मकान बनना चाहिए ये सब समस्या को लेकर आज हम 50 अधिकवक्ताओ ने धरना दिया मौके पर पहुंची एसीएम फोस ने पत्र को लिया जब इस बारे में एसीएम फोस अधिकारी शालिनी शुक्ला का कहना है की हम आगे इस पत्र को बढ़ायेंगे इसमें वकील कह रहे है की हम सभी वकीलों ने हड़ताल किया है हम सभी बहुत परेशान है वीडीऐ प्रशासन के विरूद्ध लामबंद हुए वकीलो का आरोप है कि एक अधिवक्ता का को वीडीऐ ने मकान को धवस्तीकरण कर दिया इसी को लेकर आज न्यायालय परिषद मे हम लोगो ने धरने पर बैठे हैं डीडीऐ प्रशासन और जिला अधिकारी के विरूध आंदोलन करेंगे । हम लोगो की मांग है कि जल्द से वीडीऐ अधिवक्ता कि मकान बनवाकर नही दिया तो यह आंदोलन और भी आगे जाएगा इस दौरान जब तक नहीं कार्यवाही किया जायगा तो हम आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे इसी तरह बैठे रहेंगे और मोके पर पहुँची एसिएम फोस ने पत्र लिया और आगे बढ़ाने का आवासन दिया वकीलों का कहना है की वीडिओ ने बिना नोटिस दिए ताला डाल दिया है परेशान किया गया है अभी हम लोग कमिश्नर के यहाँ गए थे कमिश्नर बाहर है जब तक हमारी बात को सुनी नहीं जायेगी तब तक धरना पर रहेंगे बिलकुल दिया है ज्ञापन डीएम को इसमें शिवपूजन सिंह गौतम का कहना यही है हमारे अधिवक्ताओ के खिलाफ जो जुल्म ढाये जा रहे है उनके खिलाफ हमने दिया है धरना