जिस हिसाब से स्कूल के चारों ओर गंदगी और कचरा पड़ा रहता है, उससे बच्चों के स्वास्थय पर भारी असर पड़ सकता है।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी ज़िले के शिवपुर इलाके में स्थित प्राथमिक / माध्यमिक विद्यालय के आसपास लगा कूड़े का अंबार बच्चों के साथ-साथ आसपास रह रहे लोगों को भी परेशान कर रहा है। बता दें कि यह विद्यालय काशीराम आवास के अंदर स्थित है और कॉलोनी में रह रहे ज़्यादातर लोग इस स्कूल के आसपास ही कूड़ा डाल देते हैं।
गंदगी से बच्चों के स्वास्थय पर पड़ सकता है असर-
विद्यालय के सहायक अध्यापक मुकेश का कहना है कि इस विद्यालय में कुल 300 बच्चे हैं जिनके बेहतर स्वास्थय की ज़िम्मेदारी भी विद्यालय प्रशासन की है। लेकिन जिस हिसाब से स्कूल के चारों ओर गंदगी और कचरा पड़ा रहता है, उससे बच्चों के स्वास्थय पर भारी असर पड़ सकता है। मुकेश का कहना है कि जहाँ एक तरफ सरकार ने जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर आने की बात कह दी है, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन ज़िले में साफ़-सफाई और सैनिटाइज़ेशन के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। मुकेश ने बताया कि हर 3-4 दिन पर वो खुद पैसे देकर स्कूल के बाहर सफाई करवाते हैं लेकिन उसके बावजूद भी लोग यहाँ कूड़ा डालना बंद नहीं करते। मुकेश की मानें तो अगर यही हाल रहा तो बच्चे बहुत जल्दी बीमार पड़ सकते हैं, इसके साथ ही शिक्षकों के भी स्वास्थय पर असर पड़ सकता है।
इसी कॉलोनी में फल का ठेला लगाने वाले हीरामणि का कहना है कि पूरी कॉलोनी में ही चारों तरफ कूड़ा पड़ा रहता है। उन्होंने बताया कि कोई भी यहाँ सफाई करने नहीं आता। हीरामणि ने बताया कि अगर उनकी मजबूरी नहीं होती तो वो कभी इस कॉलोनी में फल बेचने नहीं आते। लेकिन क्यूंकि यहाँ पर बिक्री ज़्यादा होती है, इसलिए गंदगी के बावजूद भी वो यहीं आते हैं। हीरामणि की मानें तो प्रशासन ज़िले की सफाई के लिए तो लाखों रूपए लगा देता है लेकिन काशीराम आवास का हाल दिन पर दिन बिगड़ता ही जा रहा है।
बारिश होने पर बढ़ जाती हैं परेशानियां-
कॉलोनी में रह रहे लोगों ने कई बार यहाँ पर सफाई करवाने की मांग की है लेकिन एक-दो दिन तो सफाई होती है पर उसके बाद वापस से यहाँ यही हाल हो जाता है। लोगों का कहना है कि पिछले 2 सालों से यहाँ साफ़-सफाई, पानी के निकास को लेकर लोग परेशानियां उठा रहे हैं। सबसे ज़्यादा परेशानी तो तब होती है जब लगातार बारिश होने के बाद कॉलोनी की सड़कों पर पानी भर जाता है और पहले से पड़ा कूड़ा चारों तरफ फैलने लगता है। गंदगी के साथ-साथ चारों ओर बदबू और कीचड़ सभी के लिए परेशानी बन जाता है।
काशी राम कॉलोनी में रहने वाले सुजीत का कहना है कि लोगों ने कई बार नगर निगम से यहाँ सफाई करवाने के लिए कहा है पर नगर निगम की तरफ से भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। सुजीत ने बताया कि इस कॉलोनी में किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है। यहाँ रह रहे लोगों को बिजली से लेकर पानी तक की असुविधा उठानी पड़ती है। सुजीत ने बताया कि गंदगी के कारण कई बार लोग बीमार भी पड़े हैं लेकिन फिर भी प्रशासन की तरफ से कोई सहायता नहीं मिली है। ऐसे में ये लोग अब शिकायत करें भी तो किससे?
नगर आयुक्त प्रणय सिंह से जब हमने इस बारे में बात करी तो उनका कहना है कि काशीराम कॉलोनी में गंदगी की समस्या को लेकर उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। लेकिन अगर वहां पर साफ़-सफाई की ज़रूरत है और खासकर स्कूल के पास गंदगी है तो जल्द ही वहां जांच करवाई जाएगी और फिर सफाई अभियान भी शुरू कराया जाएगा।
इस खबर को खबर लहरिया के लिए सुशीला द्वारा रिपोर्ट किया गया है।
ये भी देखें :
लॉकडाउन में ग्रामीण स्तर पर बच्चों की पढ़ाई की स्थिति, समस्याएं और क्या थी रुकावटें?
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)