खबर लहरिया कोरोना वायरस वाराणसी: फूलों का व्यापार कर रहे लोगों के कारोबार पर कोरोना ने फेरा पानी

वाराणसी: फूलों का व्यापार कर रहे लोगों के कारोबार पर कोरोना ने फेरा पानी

वाराणसी के चिरई गाँव के लोगों पर भी कोरोना की गाज़ जम कर गिरी है। इस गाँव में फूलों की खेती और व्यापार कर रहे लोगों का कहना है कि ये लोग पिछले साल भी लॉकडाउन में कोरोना की मार झेल चुके हैं और इस साल फिर लॉकडाउन लगते ही उनका फूलों का व्यापार ठप्प पड़ गया है। इन लोगों ने हमें बताया कि कोरोना के चलते नवरात्र में भी इस बार फूलों की बिक्री नहीं हुई और मंडी सूनी ही पड़ी रही।यह लोग महीनों खेत में फूलों को उगाने में मेहनत करते हैं लेकिन इनकी सारी मेहनत पर पिछले 2 सालों से पानी फिर जा रहा है। त्याहारों के दिनों में यह लोग अच्छी कमाई कर लेते थे लेकिन अब तो वो भी नहीं हो पा रही। इन लोगों का कहना है कि जो फूल-मालाएं पहले पांच सौ- एक हज़ार में बिकती थी वो अब 100-50 रूपए में ही बिक रही है।

यह लोग अब क़र्ज़ या उधार लेकर अपने घर का गुज़ारा कर रहे हैं। इन लोगों का अब फूलों के व्यापार से अपनी खेती का खर्च और मेहनत-मज़दूरी निकाल पाना भी मुश्किल हो गया है। जैसा कि हम जानते हैं कि कोरोना महामारी के चलते सभी कारोबारों पर ताला लग गया है। ऐसे में हम बस उम्मीद ही कर सकते हैं कि जल्द से जल्द हमारे देश को कोरोना वायरस से छुटकारा मिले ताकि सभी के जीवन दोबारा पटरी पर लौट सकें।